स्कंद पुराण: सभी महीनों में श्रेष्ठ है वैशाख, इस मास में ये 3 काम जरूर करना चाहिए

उज्जैन. इस बार हिंदू पंचांग के दूसरा महाना वैशाख 28 अप्रैल से शुरू हो चुका है, जो 26 मई तक रहेगा। स्कंद पुराण में इस महीने को सभी महीनों से श्रेष्ठ बताया गया है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक वैशाख में स्नान-दान करने का विशेष महत्व बताया गया है। इस महीने भगवान विष्णु और शिव पूजा के साथ ही तुलसी और पीपल में जल चढ़ाने की परंपरा है।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2021 4:01 AM IST / Updated: May 05 2021, 12:46 PM IST

13
स्कंद पुराण: सभी महीनों में श्रेष्ठ है वैशाख, इस मास में ये 3 काम जरूर करना चाहिए

वैशाख में जलदान
माना जाता है कि इस महीने दान करने से गरीबी से मुक्ति मिलती है। माना जाता है कि जितना पुण्य हर तरह के दान और कई तीर्थों के दर्शन से मिलता है, उसके बराबर पुण्य वैशाख महीने में केवल जलदान से मिल जाता है। इसलिए इन दिनों शिवलिंग, तुलसी और पीपल को जल चढ़ाना चाहिए। साथ ही पानी पिलाकर लोगों की सेवा करनी चाहिए।

23

भगवान विष्णु और तुलसी पूजा
वैशाख भगवान विष्णु का प्रिय महीना है। इसलिए इन दिनों में उनकी आराधना की जाती है। धर्म ग्रंथों के मुताबिक वैशाख महीने में भगवान विष्णु का अभिषेक और विशेष पूजा करने की परंपरा है। साथ ही इन दिनों सुबह और शाम दोनों समय तुलसी को दीपक लगाना चाहिए। ऐसा करने से हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं।

 

33

पीपल की पूजा
वैशाख माह के दौरान पीपल की पूजा का भी खास महत्व है। इन दिनों में सुबह जल्दी उठकर पानी में गंगाजल, कच्चा दूध और तिल मिलाकर पीपल को चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है और पितृ भी तृप्त हो जाते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos