वास्तु की ये 5 छोटी-छोटी गलतियां बिगाड़ सकती है हमारे बनते काम, ध्यान रखें ये बातें

उज्जैन. दैनिक जीवन की छोटी-छोटी गलतियों के कारण हमारे बनते काम बिगड़ सकते हैं। ये गलतियां दिखने में भले ही छोटी हो, मगर इसका दुष्परिणाम बहुत ज्यादा हो सकता है। ये गलतियां वास्तु दोष की श्रेणी में आती हैं। इनके कारण जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा रहता है। जानिए इनके बारे में…

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2020 4:25 AM IST
15
वास्तु की ये 5 छोटी-छोटी गलतियां बिगाड़ सकती है हमारे बनते काम, ध्यान रखें ये बातें

1. बीम के नीचे पलंग न रखें
बीम के नीचे पलंग रखना वास्तु के अनुसार बिल्कुल गलत माना जाता है। ऐसा करने से मनुष्य थका-थका और तनावग्रस्त रहने लगता है। साथ ही बीम के नीचे रखे पलंग पर सोने वाले व्यक्ति को अपने कामों में कई तरह ही रुकावटें और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे छुटकारा पाने के लिए पलंग को बीम के नीचे से हटा दें।
 

25

2. अलमारियां खुली न रखें
खुली अलमारी घर में नेगेटिव एनर्जी पैदा करती है, जिसके कारण बीमारियों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, खास तौर पर ध्यान रखें कि काम न होने पर घर की कोई भी अलमारियां खुली न रखें।
 

35

3. बेडरूम में इस तरह न रखें आईना
बेडरूम में पलंग के सामने ड्रैसिंग टेबल या आईना न रखें। इससे पति-पत्नी में तनाव पैदा होता है और परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ता है। इससे बचने के लिए बेडरूम में कांच को इस तरह रखें कि उसमें पलंग न दिखाई दे।
 

45

4. तिजोरी को कभी खाली न रखें
कई लोग घर या दुकान में तिजोरी रखते हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि तिजोरी कभी भी खाली न रहे। ऐसा होने से घर में दुर्भाग्य बढ़ता है और पैसों की कमी आती है। इससे बचने से लिए तिजोरी में चांदी का सिक्का रख दें, ताकी पैसे न होने पर भी तिजोरी पूरी तरह से खाली न रहे।
 

55

5. झाड़ू-पोंछा व डस्टबिन खुले में न रखें
झाड़ू-पोंछे या डस्टबिन को खुले में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये घर में आने वाली पॉजिटिव एनर्जी को नष्ट कर देते हैं। साथ ही यह बात सफलता में रुकावट का कारण भी बन सकती है। याद रखें झाड़ू को कभी भी रसोई घर में न रखें क्योंकि ये आय और अन्न दोनों के लिए अच्छा नहीं माना जाता।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos