ये 5 आसान उपाय दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां और चमका सकते हैं किस्मत

Published : Oct 13, 2020, 10:46 AM IST

उज्जैन. हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ समस्याएं जरूर रहती हैं। कभी कोई समस्या जल्दी खत्म हो जाती है तो कोई समस्या लंबे समय तक बनी रहती है। कुछ लोग इसे अपना दुर्भाग्य समझने लगते हैं। इन समस्याओं का निदान छोटे-छोटे ज्योतिषीय उपाय करने से हो सकता है। जरूरत है तो बस उन पर पूरी तरह विश्वास करने की। आज हम आपको ऐसे ही छोटे-छोटे उपायों के बारे में बता रहे हैं जो आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं-

PREV
15
ये 5 आसान उपाय दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां और चमका सकते हैं किस्मत

1. कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार हो तो रात को उसके तकिए के नीचे 1 सिक्का रखें। बाद में वह सिक्का श्मशान में फेंक दें।
 

25

2. आधे सूखे नारियल में शक्कर भरकर कच्ची जमीन के नीचे दबा दें। इससे भी शनि दोष का प्रभाव कम होता है।
 

35

3. रोज एक गेंदे के फूल पर कुंकुम लगाकर तुलसी पर चढ़ाने से पति-पत्नी के बीच का तनाव कम हो सकता है।
 

45

4. धन लाभ चाहते हैं प्रत्येक शुक्रवार को मछलियों के लिए आटे की गोलियां बनाकर तालाब में डालना चाहिए।
 

55

5. घर में सुख-शांति व पैसों की कमी हो तो जिस बर्तन में घर के लोग पानी पीते हैं, उसमें से एक लोटा पानी लेकर घर के चारों कोनों में और मकान के बीचों-बीच थोड़ा सा छिड़क दें। ये उपाय रात 12 से 3 के बीच में करें।
 

Recommended Stories