ये छोटे-छोटे उपाय दूर सकते हैं आपकी परेशानियां, जानिए किस समस्या के लिए कौन-सा उपाय करें

उज्जैन. सभी के जीवन में कोई-न-कोई समस्या जरूर रहती है। इन समस्याओं का समाधान छोटे-छोटे ज्योतिषीय व तंत्र उपायों से किया जा सकता है। ये उपाय बहुत ही सरल होते हैं। पूरी श्रृद्धा के साथ ये उपाय करने पर हर काम में सफलता मिल सकती है। ये हैं कुछ आसान उपाय…

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2020 3:35 AM IST
15
ये छोटे-छोटे उपाय दूर सकते हैं आपकी परेशानियां, जानिए किस समस्या के लिए कौन-सा उपाय करें

ये हैं बरकत बढ़ाने का उपाय
रास्ते में जाते समय या कहीं और कोई किन्नर नजर आए तो उसे अपनी इच्छा के अनुसार कुछ रुपए आदि भेंट करें। संभव हो तो उसे भोजन भी कराएं। इसके बाद उस किन्नर से आप एक सिक्का (उसके पास रखा हुआ, आपके द्वारा दिया हुआ नहीं) मांग लें। इस सिक्के को अपने गल्ले, कैश बॉक्स या धन स्थान पर रख दें। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपकी सेविंग बढ़ जाएगी और साथ में इनकम भी।

25

धन लाभ के लिए उपाय
यदि पैसों से संबंधित समस्या है तो 5 गोमती चक्र धन स्थान यानी ऐसी जगह रखें, जहां आप पैसे रखते हों। धन की समस्या समाप्त हो सकती है।

35

कोर्ट केस में सफलता का उपाय
यदि कोर्ट-कचहरी जाते समय घर के बाहर गोमती चक्र रखकर उस पर दाहिना पांव रखकर जाएं तो उस दिन कोर्ट-कचहरी में सफलता प्राप्त होने के योग बढ़ जाते हैं।

45

बुरी नजर से बचने का उपाय
काली हल्दी के 7 से 9 दाने बनाएं। उन्हें धागे में पिरोकर धूप, गूगल या लोबान से शोधन (थोड़ी देर इन दानों को इनके धुएं में रख कर) करने के बाद पहन लें। जो भी व्यक्ति इस तरह की माला पहनता है, वह ग्रहों के दुष्प्रभावों, टोने- टोटके व नजर के प्रभाव से सुरक्षित रहता है।

55

परिवार में सुख- शांति के लिए उपाय
रोज सुबह सूर्योदय के समय घर के उस मटके या बर्तन में से एक लोटा जल लें जिसमें से घर के सभी सदस्य पानी पीते हों और उस जल को अपने घर के प्रत्येक कमरे में, घर की छत पर तथा हर स्थान पर छिड़कें। इस दौरान किसी से कोई भी बात नहीं करें एवं मन ही मन ऊँ शांति ऊँ मंत्र बोलते रहें। कुछ ही समय में आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos