फिटकरी की पोटली घर के कोने में रखें
अपने घर के हर कोने में काले कपड़े में फिटकरी की पोटली बनाकर रखें, लेकिन इसे रखते समय ध्यान रखें कि इसे इस तरह से रखा जाना चाहिए कि बाहर से आने वालों को यह न नजर आए। इससे आपके घर के हर स्थान की नकारात्मकता तो दूर होती है, मान्यता है कि इससे आपके घर में पैसों की कमी भी नहीं होती है।