घर में न हो टूटा हुआ कांच
वास्तु के अनुसार भी यदि आपके घर में टूटा हुआ कांच है तो यह अशुभ माना जाता है। इससे आपके घर में ये नकारात्मकता बढ़ने लगती है, जिससे घर में कलह और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए यदि आपके घर में खिड़की, दरवाजे आदि का कांच टूटा या चटका हुआ है तो उसे तुरंत बदलवा देना चाहिए। इसके अलावा यदि घर में चटका हुआ आईना है तो उसे तुरंत हटा दें।