इस राशि के लोगों को अनाज, कपड़ा, चांदी, शक्कर, चावल, सौन्दर्य सामग्री, दूध एवं इससे बना उत्पाद, प्लास्टिक, खाद्य तेल, आटो पार्टस, कपड़े, शेयर एवं रत्नों में निवेश करना चाहिए। इससे इन्हें फायदा होगा।
कहां निवेश न करें?
जमीन, खनिज, कोयला, रत्न, सोना, चांदी, स्टील, चमड़ा, लकड़ी, वाहन, आदि में निवेश से बचने का प्रयास करें।
उपाय- धन लाभ के लिए पूर्णिमा पर चंद्रमा को घी का दीपक लगाएं।