जाप विधि
- रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद एक साफ स्थान पर आसान लगाएं। इस प्रकार बैठें को मुंह पूर्व दिशा की ओर रहे।
- आसन सूती होना चाहिए। आसन पर बैठकर ऊपर बताए गए किसी एक मंत्र का जाप करना आरंभ करें।
- मन में भगवान के प्रति सच्ची श्रृद्धा रखें और पॉजिटिव सोच के साथ मंत्र जाप करते रहें।
- कम से कम 108 बार मंत्र जाप अवश्य करें। इस प्रकार रोज मंत्र जाप करने से आपके मन में कोरोना को लेकर जो डर है, वह समाप्त हो जाएगा।