18 साल में ठाकुर हुई थी किडनैप
फूलन से बाद में डाकू सरदार बाबू गुज्जर और विक्रम मल्लाह प्यार था। जिसे लेकर दोनों के बीच ऐसी तनी कि विक्रम ने उसकी हत्या कर दी और सरदार बन गया, जिसके बाद से फूलन विक्रम के साथ रहने लगी। लेकिन, ठाकुरों के गैंग का सरगना श्रीराम ठाकुर और लाला ठाकुर, बाबू गुज्जर की हत्या से नाराज था। बताते हैं कि इसे लेकर दोनों गुटों में कई बार खूनी झड़प हुई। एक बार विक्रम मल्लाह और फूलन देवी सो रही थी, तभी ठाकुरों के गैंग ने मल्लाह की हत्या कर फूलन को किडनैप कर लिया था। उस समय फूलन की उम्र 18 साल की थी।