ये है ताला की खासियत
ताले की लम्बाई 6 फुट 2 इंच और चौड़ाई 2 फुट साढ़े 9 इंच है। ताले की चाबी 40 इंच की है, जिसका वजन लगभग 12 किलो है। इसकी खासियत यह है कि यह विशेष चाबी से ही खुलेगा। सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस ताले को बनाने में 60 किलो पीतल का इस्तेमाल किया गया है। पीतल के अलावा लोहा भी इस्तेमाल हुआ। ताले में 10 लीवर हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं।