बागपत ( Uttar Pradesh) । कार में बैठे 5 बच्चों में 4 की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि 1 की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक घर के बाहर खड़ी कार में बच्चे बैठ गए थे। कार में ऑटोलॉक होने के चलते गेट बंद हो गया था। जिससे बच्चों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। वहीं, परिजनों ने कार के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना चांदीनगर इलाके के सिगौली तगा गांव में शुक्रवार को हुई।