कोरोना से यूपी के एक और मंत्री की मौत, आज मिले 4454 नए केस, ठीक हो चुके हैं 1 लाख से अधिक मरीज

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में कोरोना के आज 4454 नए केस सामने आए। कोरोना से संक्रमित योगी सरकार के कैनिबनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की मौत हो गई। वे अमरोहा की नौगांव सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे। बता दें कि ये यूपी के दूसरे मंत्री की मौत है। इसके पहले प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण की कोरोना से मौत हुई थी। अब तक एक लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2020 2:17 PM IST / Updated: Aug 16 2020, 07:49 PM IST
15
कोरोना से यूपी के एक और मंत्री की मौत, आज मिले 4454 नए केस, ठीक हो चुके हैं 1 लाख से अधिक मरीज

यूपी में हर रोज कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 2449 है। इसमें दो मंत्री भी शामिल हैं। इस समय प्रदेश में 51537 कोरोना के मामले सक्रिय हैं।

25


पिछले 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 59 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक अकेले लखनऊ में आज 814 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है।
 

35


चेतन चौहान को 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उन्हें और दिक्कत होने पर लखनऊ पीजीआई से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल मे भर्ती करवाया गया था। शनिवार की रात ज्यादा तबियत खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया रविवार को उनकी मौत हो गई। 
 

45


बता दें कि इसके पहले यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत हो गई थी। कमल रानी वरुण कानपुर देहात के घाटमपुर से विधायक थीं। वह दो बार लोकसभा सदस्य भी रहीं। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन के राजकीय अवकाश की घोषणा की थी। 

55

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंत्रिमंडल के मेरे वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जी नहीं रहे। यह मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगियों के लिए और उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वे जितने लोकप्रिय खिलाड़ी थे, उतने ही लोकप्रिय जन नेता भी थे। मैंने उनके परिवार के सदस्यों से अभी बात की है। कल चेतन चौहान जी का अंतिम संस्कार होगा। अभी 7 बजे हमारी आकस्मिक कैबिनेट बैठक होगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos