Published : May 27, 2020, 08:26 AM ISTUpdated : May 27, 2020, 08:29 AM IST
नोएडा (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन के दौरान ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर आई है। पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। छापेमारी के दौरान दो महिलाओं समेत छह लोगों को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को कंडोम और गर्भ निरोधक दवाइयां भी मौके से मिली हैं। यह कार्रवाई बीटा-दो पुलिस थाना क्षेत्र में की गई है।
ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस को अवैध रूप से चल रहे देह व्यापार के धंधे के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी।
26
प्लानिंग के तहत पुलिस ने बीटा-दो पुलिस थाना के एक गेस्ट हाउस में छापा मारा। जांच के दौरान सूचना सही निकली और घटनास्थल से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।
36
पुलिस ने कहा कि गेस्ट हाउस के कमरों से 12 हजार 600 रुपये नकद, मोबाइल, मेकअप का सामान, कंडोम और गर्भ निरोधक दवाइयां बरामद हुई हैं।
46
पुलिस ने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। बता दें कि गिरफ्तार हुए लोगों में गेस्ट हाउस के प्रबंधक और मालिक भी शामिल हैं।
56
बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में नोएडा पुलिस ने 'समलैंगिक सेक्स' रैकेट का खुलासा किया था। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया था।
66
यह भी बात सामने आई थी कि एन्जॉय से पहले पीड़ित से रकम न मिलने पर मारपीट कर रुपये लूट लिए जाते थे।