अलीगढ़ ( Uttar Pradesh) । जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है सभी लोगों ने शराब नजदीकी ठेके से खरीदी थी। यह घटना लोधा थाना क्षेत्र के करसुआ की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधान रितेश उपाध्याय का दावा है कि ठेके से खरीदी शराब पीने के बाद 19 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, प्रशासन इस बात से इंकार कर रहा है। इस बीच सीएम योगी आादित्यनाथ ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ नेशनल सिक्यूरिटी एक्ट ( NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 राजेश कुमार यादव तथा प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भी आदेश दिया है।