उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गढ़ मुक्तेश्वर में गंगा के तट पर शराब पीते कावड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात की है।
हापुड़. ये तस्वीरें बेहद शर्मनाक हैं। ये कावड़िये हापुड़ जिले के गढ़ मुक्तेश्वर घाट पर गंगाजल भरने पहुंचे थे। लेकिन कुछ कावड़ियों ने वहां शराब पीना शुरू कर दी। न्यूज एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो जारी किया है। इसमें कावड़िये बिना किसी शर्मिंदगी के शराब पीते हुए मुस्करा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद एएसपी सर्वेश ने कहा कि सावर्जनिक स्थल पर शराब पीना मना है। वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान हो गई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
24
कितनी शर्मनाक बात है कि सावन के महीने में देशभर में हजारों कावड़िए पवित्र नदियों से गंगाजल भरकर शिवमंदिरों में चढ़ाते हैं। कावड़ियों को इस दौरान कोई दिक्कत न हो इसलिए पुलिस और प्रशासन विशेष इंतजाम करता है। कई जगहों पर तो पुलिस कावड़ियों का स्वागत करने उन पर हेलिकॉप्टर से फूल तक बरसाती है। बावजूद कावड़ियों के उपद्रव के मामले भी सामने आते रहे हैं।
34
44
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।