फेसबुक वाले प्यार के लिए करा दिया सगे बेटे का अपहरण, पति को भी हत्या की धमकी; फिर ऐसे हुआ खुलासा

मुरादाबाद(Uttar Pradesh). मुरादाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मां-बेटे के ममतामयी रिश्ते पर ही सवाल खड़े कर दिए। दरअसल मां ने अपने फेसबुकिया प्यार को पाने के लिए अपनी ही कोख से जन्म देने वाले बेटे का अपहरण करवा दिया। उसने पांच साल के मासूम बेटे की जिंदगी भी दांव पर लगा दी। प्रेमी के साथ भागने के लिए पैसों की कमी न आड़े आए इसके लिए उसने अपने बेटे का अपहरण करवाकर पति 30 लाख की फिरौती लेने की योजना बनाई थी।अब पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए आरोपी मां, उसके प्रेमी और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2020 9:34 AM IST
15
फेसबुक वाले प्यार के लिए करा दिया सगे बेटे का अपहरण, पति को भी हत्या की धमकी; फिर ऐसे हुआ खुलासा

मझोला थानाक्षेत्र के लाइन पार रामलीला मैदान के पास रहने वाले श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी गौरव कुमार के पांच साल के बेटे ध्रुव को सात अगस्त की दोपहर करीब एक बजे अगवा कर लिया गया था। उसी दिन शाम साढ़े चार बजे गौरव से अपहरण करने वालों ने इंटरनेट कॉल के जरिये 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। अगले दिन आठ अगस्त 2020 की सुबह साढ़े सात बजे ध्रुव गाजियाबाद के कौशांबी में रोडवेज की बस में बैठा मिला था, जिसे पुलिस मुरादाबाद लेकर आई थी।

25


एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि 2011 में गौरव की शादी शिखा से हुई थी। दोनों के एक बेटी सादगी (8) और बेटा धु्व (5) हैं। शादी के बाद दोनों का जीवन सामान्य तरीके से चल रहा था। लेकिन अति महत्वाकांक्षी शिखा अपने इस जीवन से संतुष्ट नहीं थी। 

35

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है 2018 में  तेलंगाना के निजामाबाद केअशफाक ने हिंदू लड़की स्वीटी नाम से फेसबुक पर आईडी बनाई थी। इसी नाम से उसने शिखा से दोस्ती की थी। करीब चार माह तक दोनों के बीच बात होती रही। इस दौरान दोनों के रिश्ते इतने मजबूत हो गए कि जब एक दिन अशफाक ने अपने लड़की न होने का राज खोला तो शिखा को कोई हैरत नहीं हुई। अशफाक के दूसरे धर्म से होने का भी शिखा को कोई ऐतराज नहीं हुआ। 

45

अशफाक का झूठ यहीं खत्म नहीं हुआ था। उसने पहले खुद को इंजीनियर बताया था लेकिन बाद में बताया कि वह तेलंगाना स्थित निजामाबाद में शोभा इलेक्ट्रानिक्स में कर्मचारी है। इन झूठों को भी शिखा दरकिनार करती रही और उनका प्रेम परवान चढ़ता रहा। जब अशफाक ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तो इसे भी शिखा ने आसानी से मान लिया। 

55

उसका भरोसा जीतने के लिए ही 2019 से ही उसने अपना नाम सोना रख लिया और रोजे रखने लगी। उधर, शिखा भी अशफाक को प्रेम में बाबू कहने लगी थी। शिखा के रोजे रखने पर ससुराल वालों के अलावा चंदौसी में रहने वाले उसके भाई और माता-पिता ने भी विरोध किया लेकिन किसी को इस बात की भनक नहीं लगी कि शिखा कोई और ही गुल खिला रही है। काल डिटेल व फेसबुक से मिले चैटिंग के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए शिखा, उसके प्रेमी अशफाक और कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos