सात फेरे लेने के बाद दुल्हन जेवर लेकर प्रेमी संग फरार,वापस आने के इंतजार में बैठे दूल्हे और बाराती


गोंडा (Uttar Pradesh) । शादी में सात फेरे लेने के बाद ही दुल्हन सारे जेवर समेटकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि अभी भी बाराती और दूल्हा गांव में उसके लौटने के इंतजार में बैठे हुए हैं। पूरा मामला पुलिस चौकी पहुंच गया है। यह घटना आज छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2020 10:50 AM IST

15
सात फेरे लेने के बाद दुल्हन जेवर लेकर प्रेमी संग फरार,वापस आने के इंतजार में बैठे दूल्हे और बाराती


बलरामपुर से बारात गुरुवार की रात आई थी। बारातियों का स्वागत भी हुआ और पूरी रात वैवाहिक रस्म भी। सारी रस्में हंसी खुशी पूरी भी हुई। 
(प्रतीकात्मक फोटो)
 

25


सुबह लड़की के पिता ने दूल्हे और उसके भाई को बताया कि उसकी बेटी (दुल्हन) सारे गहने लेकर कहीं भाग गई। इतना सुनते ही वर पक्ष के होश उड़ गए।
(प्रतीकात्मक फोटो)

35


लड़की के पिता ने बताया उसने अपनी हैसियत के अनुसार सोने के मटर माला, मारवाड़ी नथनी, मंगलसूत्र और चांदी के पायल, पाय जेब के साथ अन्य सामग्री भी दी थी। अब इस घटना के बाद अभी भी गांव में दूल्हा और बाराती बैठे हुए हैं। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

45


अब यह मामला पुलिस चौकी बभनान पहुंच गया है। जबकि, बाराती अभी भी आस लगाए गांव में बैठे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अभी परिवार वालों के अनुरोध पर लड़की और प्रेमी की तलाश की जा रही है।
(प्रतीकात्मक फोटो)

55


दूल्हे व उसके बड़े भाई ने बताया यह शादी 26 अप्रैल को होनी थी। लेकिन, कोरोना के कारण शादी की तिथि 26 नवम्बर को निश्चित की गई थी।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos