लखनऊ(Uttar Pradesh). समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का प्रयास धीरे-धीरे रंग ला रहा है। बेटे अखिलेश यादव और छोटे भाई शिवपाल यादव के बीच पैदा हुई दूरियों को कम करने में जुटे मुलायम सिंह का प्रयास सफल होता दिख रहा है। अखिलेश ने लम्बे समय बाद चाचा शिवपाल पर अब चुप्पी तोड़ दी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से एक सवाल के जवाब में ये कहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में वह किसी भी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। छोटे दलों को जरूर साथ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की एक ही राह है और वह इन दोनों दलों से दूरी बनाकर रहेंगे। उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष व अपने चाचा शिवपाल यादव के बारे में पूछे गए सवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जसवंत नगर विधानसभा सीट पर उनके साथ 'एडजस्टमेंट' हो सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी चुनाव दूर है।