अलाउद्दीन ने रचा इतिहास, एक विश्व रिकॉर्ड तोड़कर खड़े कर दिए दो नए वर्ल्ड रिकार्ड
कानपुर. रिकॉर्ड बनाने के लिए एक अलग ही जूनून और जज्बे की जरूरत होती है। कुछ ऐसा काम एक छात्र ने कर दिखाया है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के बीएमएलटी तृतीय वर्ष के छात्र अलाउद्दीन ने 27 घंटे 5 मिनट तक बिना कुछ खाए पीए बोल-बोल के पढ़कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। अलाउद्दीन ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया है। उनको 24 घंटे 5 मिनट पढ़ने का टास्क दिया था। लेकिन उन्होंने ने 27 घंटे किताब पढ़ने का फैसला लिया था।
Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2019 12:48 PM IST / Updated: Aug 27 2019, 06:20 PM IST
मूल रूप से जौनपुर के बाहरीपुर कला गांव के रहने वाले अलाउद्दीन बेहद साधारण परिवार से है । उन्होंने 2014 में इंटर की परीक्षा पास की थी । इसके बाद कानपुर आकर छात्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय से बीएमएलटी की पढ़ाई करने लगे। अलाउद्दीन कोचिंग पढ़ाकर गुजारा करते है।
अलाउद्दीन पर नजर रखने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से महेश विश्नोई दिल्ली से आए थे । अलाउद्दीन रविवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर किताब पढ़ने के लिए बैठे थे । बिना खाना खाए और बाथरूम जाए बिना लगातार बोल-बोल कर पढ़ते रहे । सोमवार दोपहर 01 बजकर 7 मिनट पर पढ़ना बंद किया । जैसे ही अलाउद्दीन ने वल्र्ड रिकार्ड बनाया वो खुशी से झूम पड़े।
अलाउद्दीन ने सिंगल सिटिंग लांगेस्ट मैराथन रीडिंग अलाउड अपने नाम कर लिया है । एक ही पोजिशन पर बैठकर ये कीर्तिमान हासिल किया है। अभी तक ये रिकार्ड लखीमपुर खीरी के यतीश चंद्र शुक्ला के नाम था। यतीश चंद्र शुक्ला 24 घंटे लगातार किताब पढकर ये रिकार्ड बना चुके थे। यतीश चंद्र का रिकार्ड तोड़ते हुए अलाउद्दीन ने 27 घंटे 5 मिनट तक पढकर रिकार्ड बनाया है।
अलाउद्दीन के मुताबिक ये सिंगल सिटिंग लांगेस्ट मैराथन रीडिंग अलाउड था। जो गोल्डन बुक का 24 घंटे था उसको मैने ब्रेक किया। 26 घंटे गिनीज बुक का था लेकिन 27 घंटे पर जाकर रूका। सिंगल सिटिंग में आप को टॉयलेट तक नहीं जाना है । मैं बहुत गरीब परिवार से हू मेरे मन में था कि मेरे पैरेंट्स और परिवार के सदस्यो को लोग रिस्पेक्ट दें । मैं कुछ ऐसा करू कि मेरे परिवार का नाम रोशन हो ।