इसके साथ ही मंदिर में प्रभु श्रीराम के जीवन के 100 प्रसंग भी उकेरे जाएंगे। इस कार्य में देश के प्रसिद्ध साहित्यकार यतीन्द्र मिश्रा भी मदद कर रहे हैं। राम मंदिर से जुड़े इंजीनियर ने बताया कि मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का पूरा काम शुरू हो चुका है। कारीगर काम में लगे हैं। साथ ही मंडप और गर्भगृह में भी काम किया जा रहा है। बता दें कि परकोटे की लंबाई 762 मीटर है। परकोटे के चारों कोने में 4 मंदिर रहेंगे और इसका प्रवेश द्वार सिंह जैसा होगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की योजना के अनुसार, भक्तों के लिए जनवरी 2024 से मंदिर को खोल दिया जाएगा।