अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय अयोध्या में मंदिर निर्माण की जानकारी समय-समय पर साझा करते रहते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को भी राम मंदिर की एनीमेशन वाली तस्वीरें साझा की गई। इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2023 के अंत तक जब मंदिर बनकर तैयार होगा तो यह कितना भव्य होगा। तस्वीरों के जरिए देखते हैं कि मंदिर बनने के बाद कैसा लगेगा...