अयोध्या में बनेगा रामलला का भव्य मंदिर, ट्रस्ट में शामिल कौन हैं ये दो IAS अफसर?

अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा फिर से गर्म हैं। अब खबर सामने आ रही है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में यूपी के दो आईएएस (IAS) अफसरों को शामिल करने का फैसला किया गया है। जल्द ही ट्रस्ट की ओर से आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। यूपी से इन दोनों अफसरों को ट्रस्ट का नामित सदस्य बनाया लगभग तय है। ऐसे में हम आपको राम मंदिर निर्माण में शामिल दोनों आईएएस अफसर के बारे में बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2020 7:24 AM IST

16
अयोध्या में बनेगा रामलला का भव्य मंदिर, ट्रस्ट में शामिल कौन हैं ये दो IAS अफसर?
ये दोनों अफसर हैं योगी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा।
26
अवनीश अवस्थी- राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में शामिल होने जा रहे अवनीश अवस्थी फिलहाल योगी सरकार में अपर मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अवनीश को सीएम योगी के सबसे खास अफसरों में गिना जाता है और वह यूपी के सबसे पावरफुल आईएएस अफसरों में शुमार हैं। 1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी के पास यूपी के धर्मार्थ कार्य, पर्यटन, सूचना और गृह विभाग के प्रमुख सचिव पद का भी चार्ज है।
36
अवनीश 1997 से 1998 तक अयोध्या के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, ललितपुर, आजमगढ़, बदायूं जिलों में भी बतौर डीएम काम कर चुके हैं। निजी जीवन की बात करें तो अवनीश का जन्म झारखंड के बोकारो शहर में हुआ है और उन्होंने आईआईटी कानपुर से बी.टेक करने के बाद आईएएस की परीक्षा पास की थी। अवनीश अवस्थी की पत्नी मालिनी अवस्थी एक प्रसिद्ध लोक गायिका हैं जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार की ओर से पद्मश्री समेत कई सम्मान मिल चुके हैं।
46
अनुज कुमार झा- अवनीश अवस्थी के अलावा ट्रस्ट में अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को भी नामित सदस्य बनाया गया है। बीते साल अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के वक्त अनुज झा ही अयोध्या के जिलाधिकारी थे। वह वर्तमान में अयोध्या के डीएम हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या और इसके आसपास के इलाकों में कानून व्यवस्था और सुरक्षा की स्थितियों के कुशल प्रबंधन के कारण अनुज को योगी सरकार की फेवरिट लिस्ट में शामिल किया गया था।
56
बिहार के मधुबनी में जन्मे अनुज झा 39 वर्ष के तेज-तर्रार आईएएस अफसर के रूप में जाने जाते हैं। अनुज झा ने पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन में एमए किया है और वह साल 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चयनित हुए थे। वर्तमान में अयोध्या के जिला कलेक्टर अनुज पूर्व में अखिलेश यादव की सरकार की दौरान उनकी पत्नी के तत्कालीन संसदीय क्षेत्र कन्नौज में डीएम रह चुके हैं। इसके अलावा अनुज महोबा, रायबरेली, बुलंदशहर जिलों में भी जिलाधिकारी रहे हैं।
66
बता दें कि अवनीश अवस्थी को हाल ही में वाराणसी में बन रहे पीएम के ड्रीम प्रॉजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की भी जिम्मेवारी सौंपी गई है। अवनीश अवस्थी और अनुज झा को उन अफसरों में गिना जाता है, जिनपर सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम का सबसे अधिक भरोसा रहा है। लंबे वक्त से दोनों ही आईएएस अफसर सीएम योगी के साथ काम करते रहे हैं। वहीं अनुज पूर्व में अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव के आयोजन से लेकर भगवान राम की मूर्ति की स्थापना, प्रस्तावित मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन के निर्धारण समेत कई बड़े फैसलों में भूमिका निभा चुके हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos