रामपुर (Uttar Pradesh). सपा सांसद आजम खान को उनकी पत्नी और बेटे के साथ 2 मार्च के लिए जेल भेज दिया गया। ये कार्रवाई आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर की गई। बीजेपी लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने 3 जनवरी, 2019 को अब्दुल्ला आजम के जन्म के 2 प्रमाणपत्र होने के मामले में केस दर्ज करवाया था। आरोप लगाया था कि चुनाव में नामांकन के समय अब्दुल्ला की आयु 25 साल नहीं थी। उन्होंने फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर विधानसभा का चुनाव लड़ा। उन्होंने सांसद आजम, उनकी पत्नी विधायक तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को नामजद किया था। मामला सही पाये जाने पर अब्दुल्ला की विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई। आज हम आपको रामपुर की स्वार सीट से सपा विधायक रह चुके अब्दुल्ला आजम के बारे में बताने जा रहे हैं।