ऐसे तय हुई शादी
हापुड़ के मजीदपुरा से सभासद हाजी अय्यूब और अजीम के रिश्तेदार शहीद मंसूरी ने इस रिश्ते को तय करवाया है। हाजी अय्यूब बताते हैं कि अजीम मंसूरी का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था, जिसके बाद उन्होंने सोचा क्यों न उनके मोहल्ले की रहने वाली बुशरा से उनकी शादी तय करवा दी जाए। इसपर उन्होंने अपने प्रॉपर्टी बिजनेस के पार्टनर शहीद मंसूरी से संपर्क किया, इसके बाद दोनों परिवारों बातचीत हुई, फिर बुशरा के परिवार वाले कैराना पहुंचे और अजीम से बातचीत की। फोटो देखकर अजीम ने शादी के लिए हामी भर दी। उसके बाद अजीम सगुन लेकर हापुड़ पहुंचे और बुशरा से सगाई की।