दरअसल. श्रीकला धनंजय सिंह जौनपुर जिले के सिकरारा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा के टिकट पर अपना भाग्य आजमाया था। जहां निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव की पत्नी राजकुमारी देवी को बड़े अंतर से हराया। टोटल 14827 मत प्राप्त हुए, जिसमें से राजकुमारी देवी 3524 ही मत प्राप्त कर सकीं। वहीं श्रीकला को 11293 रिकार्ड मतों के साथ यह चुनाव जीत लिया है।