40 किलो आटे को लेकर विवाद, बीजेपी नेता के बेटे की हत्या; ग्रामीणों ने दो हमलावरों को पीटकर मार डाला

बागपत(Uttar Pradesh).  यूपी के बागपत में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई। यहां दो दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने पहले गांव में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की, फिर गोली मारकर बीजेपी नेता के बेटे की हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए भाग रहे बदमाशों में से दो को गांव वालों ने पकड़ लिया और पीट- पीट कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के दौरान कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना की वजह 40 किलो गेहूं के आटे को लेकर शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है । 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2020 4:51 AM IST / Updated: Jun 02 2020, 10:22 AM IST
15
40 किलो आटे को लेकर विवाद, बीजेपी नेता के बेटे की हत्या; ग्रामीणों ने दो हमलावरों को पीटकर मार डाला

मामला थाना रमाला क्षेत्र के बसौली गांव की है। यहां रविवार को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष व बीजेपी नेता पदम कश्यप के भाई के साथ चक्की पर 40 किलो आटे की तोल को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति का विवाद हुआ था, जिसके चलते अगले दिन दूसरे पक्ष के लोगों ने दो दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों को बुलाया और बीजेपी नेता पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। 

25

इस दौरान बीजेपी नेता के बेटे की हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर जब बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और दो बदमाशों पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीट कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

35

इस तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची गई। गांव में तनावपूर्व माहौल के चलते फोर्स तैनात कर दी गई।पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

45

एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। एसपी ने बताया कि फरार हुए आरोपितों की तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि मारे एक गए हमलावरों में एक की शिनाख्त 16 वर्षीय गोलू पुत्र दीपक निवासी सूप व दूसरे की शिनाख्त 22 वर्षीय सचिन पुत्र धमेंद्र निवासी दोघट के रूप में हुई है। 

55

एसपी ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दो घायल भाइयों को उपचार के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है। घायल पड़ोसी को वहीं के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos