रेप के दोषी आसाराम की तस्वीर लगाकर जेल में बांटा गया कंबल, जेल प्रशासन ने बताया संत

Published : Dec 22, 2020, 12:43 PM ISTUpdated : Dec 23, 2020, 08:22 AM IST

शाहजहांपुर (Uttar Pradesh) । शहर में रहने वाली छात्रा से रेप के दोषी आसाराम का एक दिन पहले शाहजहांपुर जिला जेल में गुणगान किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेल के बंदियों और कैदियों में कुल 75 कंबल बांटे गए। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम को लेकर जेल प्रशासन ने प्रेस नोट भी जारी कर दिया, जिसके वायरल होने पर पीड़िता के पिता ने भी आपत्ति जताई है। बताते चले कि आसाराम सितंबर 2013 से जेल में है। साल 2018 में जोधपुर कोर्ट ने आजीवन सजा भी सुनाई थी।

PREV
15
रेप के दोषी आसाराम की तस्वीर लगाकर जेल में बांटा गया कंबल, जेल प्रशासन ने बताया संत

लखनऊ से सोमवार को कुछ अनुयायी शाहजहांपुर जिला जेल पहुंचे। वहां आसाराम के चित्र वाला बैनर लगाकर बंदियों को एकत्र किया।
 

25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सत्संग व योगासन कराया। इस दौरान प्रत्येक बंदी को छह-छह ऋषि प्रसाद पत्रिकाओं का वितरण करते हुए आसाराम के बारे में भी बताया गया।
(फाइल फोटो)

35

अनुयायियों ने बंदियों और कैदियों के बीच कुल 75 कंबल बांटे गए। वहीं, जेल के अंदर बांटे गए कंबल का प्रेस नोट और फोटो जारी कर दिया, जिसकी जानकारी सोशल मीडियाा के माध्ययम से शाहजहांपुर में रहने वाली पीड़िता के पिता को हुई, तो उन्होंने ऐतराज जताया। 
 

45

हैरत की बात ये है कि, जेल प्रशासन ने प्रेस नोट जारी कर सरकारी कार्यक्रम बना दिया। प्रेस नोट में बताया गया कि, लखनऊ स्थित आसाराम बापू आश्रम की तरफ से कंबल भेजे गए हैं। अर्जुन और नारायण पांडेय उर्फ पुष्पेंद्र पांडेय के सौजन्य से कंबल वितरण किया गया है। 

55

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस जेल में कंबल वितरण किया गया उसी जेल के अंदर आसाराम प्रकरण में गवाह की हत्या के आरोप में अर्जुन और नारायण पांडेय उर्फ पुष्पेंद्र पांडेय जेल में बंद रह चुका है। हालांकि इस समय जमानत पर बाहर है।

(फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories