दुल्हन ने कहा कि पहले तो मेरे साथ शादी के नाम पर धोखा किया गया। शादी के लिए पहले छोटा भाई को दिखाया गया था, लेकिन बड़े भाई से शादी करवा दी गई। जो नशे की लत में डूबा रहता है। लोक-लाज के डर से शादी कर ली। लेकिन जब दुल्हन बनकर ससुराल पहुंची तो वहां के लोगों की सोच जानकर में डर गई। सुहागरात के दिन सास ने हुक्म दिया कि चल मेरे चारों बेटों को खुश कर, सबके साथ शारीरिक संबंध बना।