दरअसल, दुल्हन की करतूत का सनसनीखेज वाला यह मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के भूड़बराल इलाके का है। जहां दुल्हन, परिजन और पंडित सब के सब फर्जी निकले। शादी के फेरों के दौरान दुल्हन बाथरूम जाने का बोलकर गई, काफी इंतजार करने के बाद भी वह नहीं लौटी, कुछ देर बाद देखा तो उसके नकली परिजन और शादी करा रहे पंडित भी गायब थे। इस खबर ने इलाके मं हड़कंप मचा दिया। सब समझ चुके थे कि यह लुटेरी गैंग है जो गहने और पैसे लूट कर रफूचक्कर हो गई।