रात 2 बजे बरात से लौटकर आया छात्र, हाथ में ये मैसेज लिख लगा ली फांसी

औरैया (Uttar Pradesh). यूपी के औरैया में बीएससी के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने हाथ में पेन से एक मैसेज लिखा है, जिसमें 2 युवकों का जिक्र किया गया है। इसके अलावा छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें भी उन 2 युवकों का नाम शामिल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2020 5:02 PM
15
रात 2 बजे बरात से लौटकर आया छात्र, हाथ में ये मैसेज लिख लगा ली फांसी
मामला मुरादगंज थाना क्षेत्र का है। यहां के अयाना रोड कस्बा जाना के रहने वाले विकास कुमार (19) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
25
मृतक के पिता राजू ने बताया, बुधवार रात मोहल्ले से एक लड़के की बरात कानपुर गई थी। बेटा भी उसमें शामिल होने गया था। रात करीब 2 बजे वो लौटकर घर आया। कुछ कहे बिना अपने कमरे में सोने चला गया।
35
पिता ने कहा, सुबह काफी देर तक बेटा कमरे से बाहर नहीं आया। जाकर देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को नीचे उतारा।
45
पुलिस ने बताया, छात्र के हाथ में पेन से एक मैसेज लिखा गया था। ऐसा माना जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या से पहले अपने हाथ पर मैसेज लिखा। इसके अलावा कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
55
हाथ में लिखे मैसेज के साथ सुसाइड नोट में लिखा है, मां पापा माफ कर देना आपके बूढ़ापे का सहारा न बन पाया। लेकिन उन कुत्तों को मत छोड़ना जिनके वजह से मैं जान दे रहा हूं। शिवा और सत्यम दोनों जान से मारने की धमकी देते हैं। कोचिंग जाते समय रास्ता घिरवाते हैं। माफ कर देना सभी लोग। उपर सभी लोग याद आएंगे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos