लखनऊ (Uttar Pradesh) । पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नई दिल्ली तक हाई स्पीड बुलेट रेल संचालन के लिए सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। लोगों की सुविधाओं को देखते हुए वाराणसी-प्रयागराज रूट पर दिल्ली तक 14 रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसका हवाई सर्वे भी हेलीकाप्टर से किया जा रहा है। स्थानीय सर्वेक्षण टीम दूरबीन आदि से सर्वे करती है, जिस दिन हवाई सर्वे किया गया उसी दिन जो प्वाइंट बनाए गए है उन पर नंबर भी मार्क किए गए हैं। वहीं, वाराणसी-अयोध्या रूप पर भी काम चल रही है, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।