पति का फंदा नहीं खुला तो पत्नी ने पेपर कटर से काटा
अमित का मेरठ के शास्त्रीनगर में सेक्टर एक में ऑफिस और बगल में घर है। उसका गाजियाबाद में कारोबार भी है। अमित की तीन बहनें हैं। इनमें एक बहनोई आईपीएस अफसर हैं। 4 अक्टूबर को अमित ने तनाव के कारण ऑफिस में सुसाइड कर ली। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, इसमें दिल-दहला देने वाली हकीकत है। जब पिंकी मौके पर पहुंची तो फंदे पर पति को झूलता देख उसे उतारने की कोशिश की। काफी देर तक फंदा नहीं खुला तो उसने पेपर कटर से फंदा काट दिया। अमित का बेजान शरीर नीचे गिर जाता है। पिंकी उसके शरीर को बार-बार हिलाती रही। चीखती-चिल्लाती रही। अमित उठ जाओ, अमित आंख खोलो। लेकिन, अमित की सांसें पहले ही साथ छोड़ चुकी थीं।