इसके बाद 26 अप्रैल को एक लैंडलाइन नंबर से कॉल आया, उसने बताया कि लीजा डेविड ने यूनाइटेड किंगडम से एक गिफ्ट भेजा है। पार्सल को छुड़वाने के लिए पैसे देने होंगे। 28 अप्रैल को फिर कॉल आई कि ₹10500 और जमा करो। एजाज ने यह रकम भी दे दी। कुछ देर बाद फोन आया कि पार्सल में 70000 यूके डॉलर थे, जो एयरपोर्ट पर पकड़े गए हैं। इनकी भारतीय कीमत 66 लाख 38000 रुपये है। उस पार्सल को छुड़वाने के लिए ₹85000 और देना होगा।