यूपी में कोरोना को लेकर बरती जा रही सावधानी, सांसद रवि किशन, राजा भैया समेत ये नेता सेल्फ आइसोलेशन में
लखनऊ(Uttar Pradesh ). यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लोगों ने विशेष सावधानी बरतना शुरू कर दिया है। सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से तमाम सेलिब्रिटीज में भी कोरोना को लेकर हड़कंप है। यूपी के कई दिग्गज नेताओं ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखते हुए लोगों से दूरी बनाई है। हांलाकि सीएम योगी ने भी अपने मंत्रियों से जनता दर्शन से कुछ दिन दूरी बनाने को कहा है। कई नेताओं ने कोरोना से सावधान रहने का मेसेज कार्यकर्ताओं को देने के बाद खुद को घर में ही आइसोलेट किया है।
Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2020 9:33 AM IST / Updated: Mar 21 2020, 03:12 PM IST
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी के कई दिग्गज नेताओं ने खुद को घर में आइसोलेट किया है। सरकार द्वारा दी जा रही जानकारी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अडवाइजरी का पालन करते हुए कई नेताओं ने खुद को आइसोलेट किया है। इन नेताओं ने अपने घर में ही एकन्तवास बताने का फैसला किया है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इन नेताओं ने कुछ दिन स्थिति नियंत्रण में आने तक जनता से न मिलने और घर पर ही रहने की बात कही है।
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने खुद को आइसोलेशन में रखा है। सांसद रवि किशन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दिए गए उस भोज में शामिल थे जिसमे राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह भी थे। बता दें कि दुष्यंत ने कोरोना पीड़ित सिंगर कनिका कपूर की मौजूदगी वाली लखनऊ में आयोजित एक पार्टी में भाग लिया था। हांलाकि दुष्यंत की कोरोना जांच निगेटिव आई थी।
गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल शामिल हुईं थीं। इस कार्यक्रम में सांसद दुष्यंत सिंह भी गए थे। सांसद दुष्यंत सिंह के शामिल होने के कारण अनुप्रिया ने खुद को आइसोलेट करने का निर्णय लिया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ आइसोलेशन में जा रही हूं। इस दौरान सरकार द्वारा दिए गए आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करूंगी।
बता दें कि पूर्व मंत्री व प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने एक सप्ताह खुद को आइसोलेट करने का फैसला किया है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए उन्होंने इस दौरान जनता से भी न मिलने का फैसला किया है। हांलाकि उनके निजी सचिव ने बताया कि इस दौरान जनता की किसी इमरजेंसी पर वह उपलब्ध रहेंगे।
BJP के दिग्गज नेता व प्रदेश परिषद के सदस्य ब्रजेश मिश्र सौरभ ने भी कोरोना से बचाव करते हुए सेल्फ आइसोलेशन का सहारा लिया है। उन्होंने एशियानेट हिंदी से फोन पर हुई वार्ता में बताया कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर रहा हूं। कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत मैंने घर पर ही खुद को आइसोलेट किया है। सभी से सावधानी रखने की अपील करता हूं।
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे व विधायक पंकज सिंह ने खुद को आइसोलेट किया है। वह भी के कार्यक्रम के दौरान सांसद दुष्यंत सिंह के साथ मौजूद थे। हांलाकि सांसद दुष्यंत सिंह की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन एहतियातन उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट किया है।