किसी भी हाल में UP में कोरोना को बढ़ने नहीं देंगे CM योगी, क्वारेंटीन सेंटर्स को लेकर दिए सख्त दिशा-निर्देश

लखनऊ(Uttar Pradesh).  यूपी में बढ़ते कोरोना के मामलों की रोकथाम को लेकर सरकार पूरी तरह सक्रिय है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर अफसरों को कड़े निर्देश जारी किए हैं । सीएम योगी ने निर्देशित किया है कि अफसरों को निर्देशित किया है कि वह क्वारंटीन सेंटर व आश्रय स्थलों में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था करवाएं । उन्होंने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों का चेकअप करवाकर उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाए। वहीं जांच में अस्वस्थ पाए गए लोगों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2020 12:03 PM IST / Updated: May 15 2020, 05:38 PM IST
17
किसी भी हाल में UP में कोरोना को बढ़ने नहीं देंगे CM योगी, क्वारेंटीन सेंटर्स को लेकर दिए सख्त दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए कि क्वारंटीन सेंटर्स में किसी भी दशा में मांस अथवा मादक द्रव्यों का प्रयोग न होने पाए। बीते दिनों कई क्वारंटीन सेंटर्स में शराब आदि पीने की घटनाओं के सामने आने के बाद सीएम योगी ने ये निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी अवस्था में क्वारंटीन सेंटर्स पर अप्रिय घटानाएं नही होनी चाहिए ये सभी डीएम व एसपी सुनिश्चित करें।

27

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा प्रदेश होने के नाते उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों की संख्या भी अधिक है। इसके बाद भी घर वापस आने वाले किसी भी श्रमिक को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हम दूसरे प्रदेश में रह रहे अपने प्रदेश के हर श्रमिक को ससम्मान और सुरक्षित लाएंगे। इसमें मेरी अपील है कि खुद और अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल, दोपहिया वाहन से घर के लिए न चलें।
 

37

शुक्रवार को टीम-11 के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे कामगार और श्रमिक हमारी ताकत और पूंजी हैं। हम इनके श्रम और हुनर का हरसंभव उपयोग कर प्रदेश को देश और दुनिया का मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाएंगे। सबके सुरक्षित वापसी की व्यवस्था में सरकार हर संभव व्यवस्था कर रही है। गुरुवार को 70 ट्रेनें देश के विभिन क्षेत्रों से प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लेकर उत्तर प्रदेश पहुंची हैं। शुक्रवार को भी 50 से अधिक ट्रेन पहुंचेंगी।

47

इसके आलावा कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन में पटरी से उतर चुकी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में लगी नरेंद्र मोदी सरकार के साथ प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कदम से कदम मिलाकर चल रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार अब हर पटरी दुकानदार को उदार शर्तों पर दस हजार रुपया देगी। जिससे कि वह अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर सके और आत्मनिर्भर बने।

57

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम-11 के साथ कोरोना वायरस संक्रमण की समीक्षा करने के साथ ही आगे की योजना तैयार की। इस दौरान उन्होंने हर विभाग को काम में तेजी लाने का निर्देश भी दिया। 

67

प्रदेश सरकार का मानना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के नाते हुए लॉकडाउन की सर्वाधिक मार रेहड़ी, ठेला, खोमचा या पटरी के किनारे अन्य कारोबार करने वालों पर ही पड़ा है। अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इनकी जिंदगी को दुबारा से पटरी पर लाने की मुहिम में जुट गयी है। 

77

सरकार पटरी व्यवसायी चाहेगा सरकार उसे उदार शर्तों पर 10 हजार तक का लोन उपलब्ध कराएगी। सरकार अब तक के लॉकडाउन के दौरान करीब 8.41 लाख पटरी व्यवसायियों को भरण-पोषण भत्ते के रूप में 1000 रूपये और खाद्यान्न उपलब्ध करा चुकी है। ऐसे में उसके पास एक डाटा तैयार है। लिहाजा लोन के लिए पात्रों के चयन और अन्य प्रक्रिया में आसानी होगी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos