Republic Day पर प्लांटेशन के साथ शुरू होगा अयोध्या में मस्जिद निर्माण,ऑस्ट्रेलिया से मंगाए जा रहे पौधे

अयोध्या (Uttar Pradesh) । अयोध्या में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मस्जिद निर्माण की शुरूआत होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दिन ऑस्ट्रेलिया समेत देश-विदेश के पौधों का रोपण किया जाएगा। साथ ही मिट्टी की जांच भी हो जाएगी। इसके बाद यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके लिए रविवार को हुए इंडो इस्लामिक फाउंडेशन कल्चरल की मीटिंग में सहमति भी बन गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2021 5:36 AM IST / Updated: Jan 25 2021, 08:19 PM IST

16
Republic Day पर प्लांटेशन के साथ शुरू होगा अयोध्या में मस्जिद निर्माण,ऑस्ट्रेलिया से मंगाए जा रहे पौधे

मस्जिद को दो फ्लोर का बनाया जाएगा। इसमें महिलाओं के लिए अलग स्पेस होगा। जहां एक साथ 2 हजार लोग नमाज पढ़ सकेंगे। इतना ही नहीं कैंपस में म्यूजियम, लाइब्रेरी और एक कम्युनिटी किचन भी बनेगा। 
 

26

हॉस्पिटल को 24 हजार 150 स्क्वायर मीटर में बनाया जाएगा। 200 से 300 बेड का एक हॉस्पिटल भी यहां रहेगा। सूत्रों की माने तो हॉस्पिटल पर करीब 100 करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है।

36

26 जनवरी को यहां की पांच एकड़ जमीन पर ग्रीनरी प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा। मस्जिद परिसर में देश विदेश के पौधों जिसमें अमेजन के जंगलों व आस्ट्रेलिया से लेकर अन्य देशों व भारत के विभिन्न प्रांतों के पौधों का संकुल तैयार किया जाएगा।

46

IIFC के सचिव अहतर हुसैन के मुताबिक सदस्यों की राय है कि धन्नीपुर में मस्जिद की आर्किटेक्ट डिजाइन जिला पंचायत में अप्रूवल के लिए जमा कर दी जाए। मस्जिद की डिजाइन 26 जनवरी तक जमा हो जाएगी। इसके अलावा जमीन की मिट्टी की टेस्टिंग का काम दो तीन दिन में शुरू हो जाएगा, जो नींव रचना की तैयारी की शुरुआत होगी।
 

56

बताया कि मस्जिद, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कम्युनिटी किचन व कल्चरल रिसर्च सेंटर आदि की नींव का काम एक साथ शुरू होगा। लेकिन इसके पहले जमीन की जांच का काम पूरा होगा।

66

बताते चले कि मस्जिद में गुम्बद नहीं होगा। इस डिजाइन को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वास्तु विभाग के डीन और एमएस अख्तर ने तैयार किया है। जिनके मुताबिक मस्जिद 3500 स्क्वायर मीटर में बनेगी, इमारत ईको-फ्रेंडली होगी और इसमें सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका नाम किसी बादशाह के नाम पर नहीं रखा जाएगा। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos