ब्रिटेन की राजकुमारी से रूस के राष्ट्रपति तक, जब ताज दीदार के बाद एक दूसरे से दूर हो गए ये कपल

आगरा (Uttar Pradesh). अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा आ रहे हैं। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। दुनिया के इस सातवें अजूबे को मोहब्बत की निशानी के तौर पर देखा जाता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ताज दीदार के बाद रिश्ता टूट गया। हालांकि, रिश्ता टूटने के पीछे और भी वजह हो सकती है, लेकिन कहीं न कहीं इसे ताजमहल से जोड़कर देखा जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2020 8:20 AM IST

16
ब्रिटेन की राजकुमारी से रूस के राष्ट्रपति तक, जब ताज दीदार के बाद एक दूसरे से दूर हो गए ये कपल
ब्रिटिश की राजकुमारी डायना 1992 में ताजमहल देखने पहुंची थीं। हालांकि, पति प्रिंस चार्ल्स उनके साथ नहीं आए थे। जिसपर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो डायना ने कहा था, अच्छा होता अगर वो भी यहां होते। इस दौरान डायना की एक फोटो काफी फेमस हुई थी, जिसमें वो ताज के ठीक सामने बेंच पर बैठी थीं। जिसे आज डायना बेंच कहा जाता है। राजकुमारी के ताज विजिट के 10 महीने बाद ही डायना और चार्ल्स का तलाक हो गया था।
26
दुनिया के महानतम टेनिस प्लेयर्स में शामिल बोरिस बेकर साल 2012 में अपनी पत्नी लिली के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। आगे चलकर इन दोनों का तलाक हो गया। बोरिस ने 17 साल की उम्र में विंबलडन ग्रैंडस्‍लैम जीत लिया था। अपनी जबरदस्‍त सर्विस के लिए उन्‍हें बूम बूम बेकर कहा जाता था।
36
जैकलीन कैनेडी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की पत्नी थीं। साल 1962 में वह अमेरिका की फर्स्ट लेडी रहते हुए भारत और पाकिस्तान के गुडविल ट्रिप पर आई थीं। इस दौरान वो ताजमहल के दीदार को भी पहुंची थीं। वापस लौटने के सालभर के अंदर ही जैकलीन अकेली हो गईं। इनका तलाक तो नहीं हुआ, लेकिन 1963 में जॉन एफ कैनेडी की हत्या कर दी गई थी।
46
दिसंबर 2009 में हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर रसेल ब्रांड अपनी गर्लफ्रेंड कैटी परी के साथ ताजमहल के दीदार को आए थे। वापस लौटने के कुछ महीनों बाद दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली। 14 महीनों के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया।
56
साल 2011 में टॉम क्रूज अपनी फिल्म मिशन इमपॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल के वर्ल्ड प्रीमियर से पहले भारत पहुंचे थे। वो एक्टर अनिल कपूर के साथ ताजमहल देखने गए थे। वापस अपने वतन लौटने के एक साल के अंदर ही साल 2012 में टॉम क्रूज का अपनी तीसरी पत्नी कैटी होम्स से तलाक हो गया।
66
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन साल 2000 में पत्नी लुडमीला के साथ ताज का दीदार करने आए थे। जिसके 3 साल बाद दोनों का तलाक हो गया।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos