देह व्यापार में पकड़े गए युवक- युवती निकले कोरोना पॉजिटिव, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मचा हड़कंप

Published : Sep 11, 2020, 02:39 PM IST

लखीमपुर खीरी(Uttar Pradesh). यूपी के लखीमपुर खीरी में उस समय हड़कंप मच गया जब देह व्यापार में पकड़े गए युवक युवती कोरोना पॉजिटिव निकले। इस रैकेट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को जब इस बात की जानकारी हुई तो दहशत फैल गई। पुलिस टीम में शामिल पुरुष और महिला सिपाहियों में खुद की जांच कराने की सिलसिला शुरू हो गया। गौरतलब है कि यहां के सदर कोतवाली क्षेत्र में छापामारी के दौरान देह व्यापार रैकेट पकड़ा गया। जिसमें पांच महिलाओं के साथ पांच पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया। अब इनमें से एक महिला व पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खलबली मची है।  

PREV
15
देह व्यापार में पकड़े गए युवक- युवती निकले कोरोना पॉजिटिव, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मचा हड़कंप

सदर कोतवाली की पुलिस चौकी जेल गेट के अंतर्गत मुहल्ले में एक मकान से लंबे अर्से से देह व्यापार रैकेट चल रहा था, जिसकी उच्चाधिकारियों से लोगों ने शिकायत की थी। इसके बाद ही हरकत में आई पुलिस ने छापेमारी करके गिरफ्तारी की थी। 
 

25

सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात देह व्यापार रैकेट पकड़ा था। इनमें पांच महिलाओं के साथ पांच पुरुषों को बेहद आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।

35

बुधवार को इनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार देर शाम को आई। रिपोर्ट में एक महिला व एक पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खलबली मची है। 

45


लखीमपुर खीरी के एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि देह व्यापार रैकेट पकड़ने वाली टीम में शामिल लोगों की कोरोना वायरस का टेस्ट किया जा रहा है। कोविड-19 के जो भी प्रोटोकॉल हैं, उन सभी को फॉलो किया जा रहा है।

55

इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए महिला और पुरुष को कोविड अस्पताल जगसड़ में भर्ती करा दिया गया है। अब जो लोग उनके संपर्क में आए थे, सभी की जांच कराई जाएगी। एसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दोनों को नकहा ब्लॉक के जगसड़ स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 

Recommended Stories