जब नदी किनारे हुआ आतंकी हमला, देखें कैसे सबसे खतरनाक कमांडो ने पूरा किया ऑपरेशन

Published : Feb 06, 2020, 05:04 PM ISTUpdated : Feb 06, 2020, 05:57 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । डिफेंस एक्सपो 2020 में दुनिया के घातक कमांडो में शामिल मरीन कमांडो फोर्स की लखनऊ में पहली बार झलक देखी गई। यहां वाटर स्कूटर, खास ड्रेस और हाईटेक हथियारों से लैस ये कमांडो समुद्री लुटेरों से निपटने और आतंकी हमले को नाकाम करने का अपना डेमो दिखाए। गोमती रिवर फ्रंट के ऊपर मार्कोस कमांडो भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से नीचे उतरे और आतंकी हमले को नाकाम करने का लाइव प्रदर्शन किया। ऐसे में हम आपको विभिन्न स्त्रोतो से एकत्र कर कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं।

PREV
17
जब नदी किनारे हुआ आतंकी हमला, देखें कैसे सबसे खतरनाक कमांडो ने पूरा किया ऑपरेशन
एक दिन पहले नौ फरवरी तक चलने वाले इस डिफेंस एक्सपो-2020 का पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया था। गोमती रिवर फ्रंट पर मरीन कमांडो ने हैरतअंगेज करतब दिखाया। भारतीय नौसेना का हेलीकॉप्टर गोमती रिवर फ्रंट के ऊपर गड़गड़ाते हुए पहुंचा।
27
गोमती नदी में नौसेना की एक बोट थी। हेलीकॉप्टर से एक-एक कर मार्कोस कमांडो रस्सी के सहारे नीचे बोट में उतरे। इस दौरान स्कूटर से कोस्ट गार्ड की रक्षा का भी लाइव प्रदर्शन किया गया।
37
नदी में डूबते हुए लोगों को टोकरी के सहारे हेलीकॉप्टर तक सुरक्षित ले जाने का दृश्य दिखाया गया। आखिर में एक रस्सी पर लटककर मरीन कमांडो जिस तरह से हेलीकॉप्टर से बख्शी का तालाब एयरफोर्स स्टेशन की ओर बढ़ गए, वह नजारा अचरज भरा रहा। कमांडो जमीन से सैकड़ों किमी की ऊंची पर रस्सी से लटकते हुए जा रहे थे, जिसे देखकर हजारों लोगों के मुंह से बरबस निकल पड़ा, भारत माता की जय।
47
इसी तरह से एक डेमो में मुंबई आतंकी हमले के दौरान कमांडो ने चार सौ लोगों की जान बचाई थी। अगला ऑपरेशन मरीन कमांडो का था। जिनको दुश्मन के इलाके में जाकर बंधक को छुड़ाना था।
57
एक आपरेशन के डेमो में अमेरिकी सील कमांडो जैसी क्षमता वाले मरीन कमांडो ने मोर्चा संभाल और दुश्मन के इलाके में पहुंच कर उनका खात्मा किए।
67
पूरी तरह से सुरक्षित अपने क्षेत्र में वापसी की और उनकी वापसी के लिए धु्रव हेलीकॉप्टर आए। एक रस्सी पर लटक कर तीन कमांडो आसानी से वापस चले गए।
77
डिफेंस एक्सपो के दौरान चेतक और ध्रुव हेलीकॉप्टरों ने स्वदेशी कंपनी एचएएल के स्वर्णिम अतीत को एक बार फिर से सामने ला दिया। यहां नौसेना के शो को देखने के लिए करीब पांच हजार लोग जुटे थे।

Recommended Stories