सिर पर गठरी लादे उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, कड़ाके की ठंड में जिसे जहां जगह मिली वहीं सो गए,photos
प्रयागराज (uttar pradesh)। हर साल लगने वाले सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम माघ मेले में कड़ाके की ठंड पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में भोर से से ही दूर दराज से पहुंचे कल्पवासी और लाखों की संख्या पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। हाड़ कंपाने वाली लगातार बढ़ती ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का कारवां सिर पर गठरी, कंधे पर कमरी और हाथ में लकड़ी पकड़े पग खरामा-खरामा संगम की ओर बढ़ते आ रहे हैं। ढाई हजार बीघे में बसाए गए टेंट सिटी से हम आपको दिखा रहे हैं तस्वीरें....
Ankur Shukla | Published : Jan 15, 2020 7:57 AM IST
संगम स्नान को जाते दंडी सन्यासी
माघ मेला में सिर पर सामान रखकर जाते संन्यासी
संगम में स्नान के लिए बनाए गए बैरिकेट्स
रात में संगम क्षेत्र का दृश्य
रात में संगम किनारे का दृश्य
माघ मेला क्षेज्ञ में बसाई गई टेंट सिटी
लेटकर स्नान करने जाते मौनी बाबा
संगम क्षेत्र में जगह मिलने पर कुछ इस तरह बच्चे के साथ सोता परिवार
मां गंगा की हो रही आरती
कुछ इस तरह अनुष्ठान करते त्रिशूल बाबा
संगम क्षेत्र में जाते लोग
अन्न क्षेत्र में चल रहा भंडारा
गंगा स्नान के बाद तस्वीर खींचवाते बाबा
टेंट में पूजा करती कल्पवासी
स्नान के बाद कुछ इस तरह तैयार होते बाबा
संगम किनारे पहुंचे साइबेरियन पक्षी
स्नान के बाद दान करते कल्पवासी
संगम क्षेत्र जाने का मार्ग
स्नान करने जाती महिलाएं
संगम किनारे स्नान करते लोग
संगम स्नान के बाद लेटे हनुमान जी का दर्शन कर लौटते लोग
नदी में बोट पर बैठे लोग
स्नान करने के बाद लौटते लोग
स्नान के बाद तैयार होते बाबा
संगम तट पर बिछाई जा रही कांस
साइबेरियन पक्षियों को नमकीन खिलाता युवक
भोले बाबा की वेषभूषा में पहुंचा बालक
मेला क्षेत्र में कुछ इस तरह कला का प्रदर्शन करती लड़की