प्रयागराज (uttar pradesh)। हर साल लगने वाले सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम माघ मेले में कड़ाके की ठंड पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में भोर से से ही दूर दराज से पहुंचे कल्पवासी और लाखों की संख्या पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। हाड़ कंपाने वाली लगातार बढ़ती ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का कारवां सिर पर गठरी, कंधे पर कमरी और हाथ में लकड़ी पकड़े पग खरामा-खरामा संगम की ओर बढ़ते आ रहे हैं। ढाई हजार बीघे में बसाए गए टेंट सिटी से हम आपको दिखा रहे हैं तस्वीरें....