चलते टेम्पो में छात्रा से रेप, 5 किमी दूर पीछा कर टीचर्स ने बचाई लड़की की जान

Published : Dec 24, 2020, 04:53 PM ISTUpdated : Dec 24, 2020, 05:01 PM IST

एटा (Uttar Pradesh) । चलते ट्रेम्पो बीकॉम की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, इसकी खबर कॉलेज की अन्य लड़कियों को हुई तो उन्होंने छात्रों और टीचर्स से घटना के बारे में बताया, जिन्होंने पांच किमी पीछा कर छात्रा की जान बताई। वहीं, पुलिस ने ट्रेम्पो चालक और आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह घटना बागवाला थाना इलाके में एक दिन पहले की है।

PREV
15
चलते टेम्पो में छात्रा से रेप, 5 किमी दूर पीछा कर टीचर्स ने बचाई लड़की की जान

पुलिस के मुताबिक बागवाला थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती बीकॉम की स्टूडेंट है। वो अपने घर से एक टेम्पो पर सवार हुई।

25

बताते हैं कि इस टेम्पो में कुछ अन्य छात्राओं के अलावा एक लड़का भी सवार था। आरोप है कि कॉलेज के सामने सभी छात्राएं उतर गईं। जब तक यह छात्रा टेम्‍पो से उतरती, तब तक टेम्‍पो वाले ने गाड़ी आगे बढ़ा दी।


फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

35


कॉलेज के आगे जाने के बाद लड़के ने चलती छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। उधर कॉलेज के सामने उतरी छात्राओं ने इस बात की जानकारी अपने शिक्षकों और कॉलेज में पढ़ने वाले अन्य स्टूडेंटों को दी।

45


टीचर्स और अन्य स्टूडेंटों ने घटनों की जानकारी देते हुए टेम्‍पो का पीछा किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 5 किमी आगे जाकर टेम्‍पो वाले को पकड़ लिया। वहां से लहूलुहान हालत में छात्रा को हॉस्‍प‍िटल भेजा गया।
फोटो सोर्स- आजतक

55

पुलिस ने भी दोनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ किया। इसके बाद पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर रेप का मामला दर्ज किया। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Recommended Stories