कन्नौज के गुरसहायगंज के एक गांव में रहने वाली तीस वर्षीय महिला के पति की कुछ वर्षों पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद गांव का ही एक दिव्यांग युवक उसके घर आने जाने लगा। इस बीच दोनों के बीच प्यार हो गया। आरोप है कि दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों को पहले भी गांव के युवाओं ने पकड़ा था।