घर में आपत्तिजनक हालत में थे प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने पकड़ कर मुंडवाया सिर; फिर कालिख पोत पूरे गांव में घुमाया

Published : Aug 27, 2020, 01:37 PM ISTUpdated : Aug 27, 2020, 01:40 PM IST

कन्नौज(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में एक प्रेमी युगल का सिर मुंडवाकर फिर उनका मुंह काला कर जूते की माला पहनाई गई। इतने से भी मन नहीं भरा तो दोनों को गांव में घुमाया गया। इसमें सबसे शर्मनाक बात ये है कि प्रेमी पैरों से दिव्यांग है जबकि प्रेमिका विधवा है। ग्रामीणों की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार भी किया है।  

PREV
15
घर में आपत्तिजनक हालत में थे प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने पकड़ कर मुंडवाया सिर; फिर कालिख पोत पूरे गांव में घुमाया

कन्नौज के गुरसहायगंज के एक गांव में रहने वाली तीस वर्षीय महिला के पति की कुछ वर्षों पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद गांव का ही एक दिव्यांग युवक उसके घर आने जाने लगा। इस बीच दोनों के बीच प्यार हो गया। आरोप है कि दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों को पहले भी गांव के युवाओं ने पकड़ा था।
 

25

मंगलवार रात दिव्यांग अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। सुबह दोनों को एक ही चारपाई पर आपत्तिजनक हालत में देखकर कुछ युवाओं ने पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।
 

35

इसके बाद आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने दोनों का सर मुंडवाया, फिर उनका मुंह काला कर जूतों की माला पहनकर पूरे गांव में घुमाया।

45


प्रेमी-प्रेमिका को सरेआम गांव की गलियों में घुमाया गया। इतना ही नहीं इस दौरान बड़ों से लेकर बच्चों तक भद्दी-भद्दी फब्तियां कसते नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब लोगों को जानकारी हो सकी।

55

पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले डीएम और एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
 

Recommended Stories