आरोपियों में डॉ. दिनेश कुमार गंभीरपुर थाने के बनावे गांव का रहने वाला है। रवि कुमार जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाने के खमौरा गांव का निवासी है। वहीं, श्रीकान्त कुमार गंभीरपुर थाने के राजेपुर गांव का निवासी है। ये तीनों आरोपी देवगांव कोतवाली के लालगंज बाजार में शुभम नर्सिंग होम में काम करते हैं।