UP पुलिस के लिए मुसीबत बनी एक कुतिया, फोटो लेकर गली-गली तलाश रहे सिपाही..खंगाले जा रहे CCTV

झांसी ( Uttar Pradesh) । इन दिनों पुलिस एक डॉगी को खोजने में लगी है। इसके लिए वो सीसीटीवी फुटेज तक को खंगाल रही है। लेकिन, अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। वहीं, जिस शख्स की डॉगी है वो उसे लेकर परेशान हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर वो कार्रवाई कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2021 5:11 AM IST / Updated: Jan 13 2021, 10:43 AM IST
14
UP पुलिस के लिए मुसीबत बनी एक कुतिया, फोटो लेकर गली-गली तलाश रहे सिपाही..खंगाले जा रहे CCTV

झांसी में नन्दनपुरा बिजली विभाग के कार्यालय में तैनात उप खण्ड अधिकारी सौरभ निगम अपने घर में एक डॉगी पाल रखे थे, जिसका नाम लेब्रा रखे थे। वो शनिवार से गायब है। 
 

24

सौरभ निगम और उनके परिवार के लोग पहले आस-पड़ोस में हर जगह उसे ढूंढे। लेकिन, वो कहीं नहीं मिली। आखिर में वो अब इसकी सूचना पुलिस को दिए हैं। 
 

34

शिकायत मिलने पर पुलिस ने कुतिया को ढूंढने में लग गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को शक है कि कहीं, कोई उसे उठाकर ले गया हो।
 

44

पुलिस का कहना है कि शिकायर्ता का पालतू पशु दो दिन से नहीं मिल रहा है, जो शिकायत मिली है फिलहाल, उसी आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
(फोटो सोर्स आजतक)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos