Published : Jan 29, 2020, 04:09 PM ISTUpdated : Jan 29, 2020, 04:30 PM IST
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के सीतापुर में बुधवार को कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा, समाज में पढ़े-लिखे लोग माहौल खराब करते हैं, नेता का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं। पढ़ने-लिखने से कुछ नहीं होता। पढ़े-लिखे लोग गुलामी करते हैं। मेरे पास निजी सचिव है, विभागाध्यक्ष हैं। मुझे जेल चलाना नहीं आता, जेल तो जेल अधीक्षक चलाता है। मेरा काम है सिर्फ प्रबंध अच्छा होना चाहिए। नेता को ज्ञान और डिग्री से कोई मतलब नहीं। अगर मैंने कहा आईटीआई बनना है तो ये काम इंजीनियर का है। वो कैसे बनेगा उसे देखना है। मेरा काम व्यवस्था देखना है। राज्यमंत्री के इस बयान के बाद आज हम आपको यूपी के सीएम योगी सहित कुछ बड़े नेताओं की एजुकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड की गढ़वाल यूनिवर्सिटी से 1992 में ग्रेजुएशन किया है। उनके पास बीएससी की डिग्री है।
27
देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने 1971 में गोरखपुर यूनिवर्सिटी से एमएससी किया है।
37
यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने 1997 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हिंदी लिट्रेचर में ग्रेजुएशन किया है। उनके पास बीए की डिग्री है।
47
अखिलेश यादव की क्वालिफिकेशन ने 1994 में मैसूर यूनिवर्सिटी से सिविल इंवायरमेंटल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री ली है। सिडनी यूनिवर्सिटी से पर्यावरण में मास्टर्स की डिग्री ली है।
57
यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने 1992 में लखनऊ यूनिवसिर्टी से पीएचडी किया है। इसके अलावा इनके पास मॉस कॉम की भी डिग्री है।
67
कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने 1988 में कानपुर के डीपीएस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।
77
यूपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 1985 में उरई के डिवी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। उनके पास बीएससी की डिग्री है।