लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के सीतापुर में बुधवार को कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा, समाज में पढ़े-लिखे लोग माहौल खराब करते हैं, नेता का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं। पढ़ने-लिखने से कुछ नहीं होता। पढ़े-लिखे लोग गुलामी करते हैं। मेरे पास निजी सचिव है, विभागाध्यक्ष हैं। मुझे जेल चलाना नहीं आता, जेल तो जेल अधीक्षक चलाता है। मेरा काम है सिर्फ प्रबंध अच्छा होना चाहिए। नेता को ज्ञान और डिग्री से कोई मतलब नहीं। अगर मैंने कहा आईटीआई बनना है तो ये काम इंजीनियर का है। वो कैसे बनेगा उसे देखना है। मेरा काम व्यवस्था देखना है। राज्यमंत्री के इस बयान के बाद आज हम आपको यूपी के सीएम योगी सहित कुछ बड़े नेताओं की एजुकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।