पहले एक कोच तैयार करने में 2.80-2.82 करोड़ खर्च होते थे, वहीं यह एसी इकॉनमी कोच केवल 2.76 करोड़ में तैयार हो गया। इतना ही नहीं, पहले के कोच में 72 सीट हुआ करती थी। लेकिन, अब एक कोच में 83 सीटें हैं। सिर्फ सीट ही नहीं बढ़ी कोच का लुक भी नया है और अंदर की जगह को कम करने की बजाय बढ़ाया गया है।