तस्वीरों में देखें यूपी में बाइक पर 7 और ऑटो में कैसे बैठती हैं 27 सवारियां

Published : Jul 11, 2022, 12:33 PM IST

आमतौर पर सभी ने मोटरसाइकिल पर दो और ऑटो में तीन सवारी बैठते ही देखा होगा। लेकिन इन दिनों यूपी से वायरल हो रही वीडियो में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती देखी जा सकती है। वायरल हो रही वीडियो में ऑटो रिक्शा में 27 तो मोटरसाइकिल पर 7 सवारियां बैठी दिखाई पड़ रही हैं। 

PREV
15
तस्वीरों में देखें यूपी में बाइक पर 7 और ऑटो में कैसे बैठती हैं 27 सवारियां

फतेहपुर के बिंदकी से सामने आए एक वीडियो में ऑटो रिक्शा के भीतर 27 सवारियां बैठी हुई थी। इस सभी को ऑटो के अंदर ठूंठ-ठूंस कर बैठाया गया था। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने ऑटो रिक्शा रोका तो पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। 

25

ऑटो रिक्शा से एक के बाद एक जब सवारियां उतरने लगी तो सभी को होश उड़ गए। ऑटो में ड्राइवर समेत कुल 27 लोग बैठे हुए थे। पुलिसकर्मियों ने सभी को उतारकर उनकी गिनती शुरू की। इसके बाद ऑटो को सीज कर दिया गया। 

35

फतेहपुर से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली चौराहे पर पुलिस के द्वारा इस ऑटो को रोका गया था। जिसके बाद ही इसका वीडियो बनाया गया और वह सोशल मीडिया पर लोगों के सामने आया। 

45

वायरल हो रही दूसरी वीडियो औरैया जनपद से सामने आई। जहां एक ही बाईक पर 7 लोग सवार थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान इस बाइक को रोक लिया। बाइक पर चालक और 6 अन्य बच्चे बैठाए गए थे। 

55

बाइक को रोकने के बाद पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। वहां मौजूद लोगों ने भी इस तरह से बाइक पर 7 लोगों को सवार देखकर उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग जमकर इसे साझा कर रहे हैं। 

ऑटो में बैठी थीं इतनी सवारियां कि गिनते-गिनते पुलिस वाले के होश उड़े

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories