सोमवार को डेढ़ बजे दिन में रवि सिंह ने पहले अपनी पत्नी फिर मां और पिता से एक-एक कर वीडियो कॉलिंग से बात की थी। पिता ने रोते हुए कि बेटा शीघ्र घर आने की बात कह रहा था, अचानक उसने कहा कि पापा आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई है। अब मैं ऑपरेशन में जा रहा हूं। उधर से कॉल कट गई।