Published : Feb 28, 2020, 02:50 PM ISTUpdated : Feb 28, 2020, 04:18 PM IST
गाजियाबाद (Uttar Pradesh). यूपी के गाजियाबाद में शुक्रवार को एक मकान में दंपती और उनके दो बच्चाें के शव मिले। पति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जबकि पत्नी और 2 बच्चों के शव दूसरे कमरे में बिस्तर पर पड़े मिले। आशंका जताई जा रही है कि पत्नी और बच्चों को मारने के बाद शख्स ने आत्महत्या कर ली। मौके पर दीवार पर लिखा एक मैसेज मिला है। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
मामला साहिबाबाद थानाक्षेत्र के संजय कॉलोनी का है। मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले धीरज त्यागी (27) यहां पत्नी काजल (25) और दो बच्चों एकता (4) व ध्रुव (2) के साथ रहते थे। धीरज का फेब्रिकेशन का बिजनेस था।
26
धीरज के साथ काम करने वाले भीम ने बताया, शुक्रवार को मुझे धीरज के साथ किसी काम से जाना था। मैं उन्हें लेने घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखा तो धीरज का शव पंखे से लटक रहा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
36
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो भीम के अलावा दूसरे कमरे में दोनों बच्चे और पत्नी की भी लाश पड़ी थी। कमरे की दीवार पर सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें हैंड राइटिंग धीरज की बताई जा रही है।
46
पड़ोसी डालचंद ने बताया, दंपती का बेटा ध्रुव बचपन से दिल का मरीज था। जिस वजह से धीरज अक्सर परेशान रहता था।
56
पुलिस ने बताया, दीवार पर पेन से मैसेज लिखा गया है। लिखा है- मैं (धीरज) काजल से बहुत प्यार करता था। लेकिन वो लड़कों से फोन पर बात करती थी। इसके लिए उसे बहुत समझाया। वो शराब भी पीती थी। इस पूरी कहानी की वजह काजल के भाई हैं। अंकित, टीकेंद्र, बबली। धीरज ने उन नंबरों को भी दीवार पर लिखा है, जिनसे काजल पर बात करने का आरोप है।
66
एसपी सिंह मनीष मिश्रा ने बताया, फॉरेंसिक टीम ने हैंडराइटिंग के अलावा अन्य सबूत मौके से जुटाए हैं। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में मौत कैसे हुई, इसका पता चल सकेगा। शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि बच्चों और पत्नी को जहर देकर मारने के बाद पति ने आत्महत्या की।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।